[ad_1]
![अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: खत्म हुआ इंतजार, कल राष्ट्रपति करेंगी यूपी के पहले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुभारंभ President Draupadi Murmu will inaugurate UP s first international trade fair on Thursday](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/20/up-international-trade-fair_1695222721.jpeg?w=414&dpr=1.0)
UP International Trade Fair
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में कल पहला यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू होगा। दोपहर चार बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेले का शुभारंभ करेंगी। इस अवसर पर वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद शाम 5 बजे से मेले में आम जनता को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। जबकि 22 से 25 सितंबर तक दोपहर तीन से रात आठ बजे तक आम जनता को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। मेले में आने वाले लोगों को पार्किंग स्थल से लेकर कई होटल और बॉटेनिकल गार्डेन व ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा की सुविधा मिलेगी। सरकार को उम्मीद है कि मेले में 60 देशों समेत करीब दो से ढाई लाख लोग पहुंचेंगे।
पांच दिवसीय व्यापार मेले में दो हजार से अधिक उत्पादक और 300 ब्रांड भाग ले रहे हैं। एक्सपो मार्ट के अलग-अलग हॉल में सभी के स्टॉल लगे हैं। सरकार ने सभी प्रकार के उत्पादकों को मेले में बुलाया है। प्रदेश सरकार अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मेले में यूपी के 75 जिलों के उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। प्रदेश से निर्यात होने वाले सभी उत्पाद मेले में मौजूद रहेंगे। प्रतिष्ठित उद्यमियों के साथ-साथ उन नए उद्यमियों को मौका दिया गया है। जिन्होंने पिछले दो से तीन साल में अपना कारोबार (स्टार्टअप) शुरू किया है।
[ad_2]
Source link