[ad_1]
![अनंतनाग मुठभेड़: बिजली का ठेका लेने घर से निकला उजैर बन गया आतंक का ठेकेदार, इलेक्ट्रिकल में किया था डिप्लोमा Anantnag Encounter News Terrorist Uzair Khan killed Search Operation Continue News in Hindi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/20/anantnag-encounter_1695191513.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Anantnag Encounter
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में हुई आतंकी मुठभेड़ में मारा गया लश्कर आतंकी उजैर खान एक साल पहले इलेक्ट्रीशियन था। 25 जुलाई 2022 को उजैर घर से यह कहकर निकला कि वह सोनमर्ग में एक निर्माणाधीन इमारत के बिजली के काम का ठेका लेने जा रहा है, लेकिन बिजली के काम का ठेका लेने गया उजैर आतंक का ठेकेदार बन गया।
जानकारी के अनुसार, उजैर ने उस दिन नौगाम स्थित अपने घर से निकलते समय चाचा और दादी को बताया था कि कामकाज के सिलसिले में उसे एक रात वहीं बितानी पड़ सकती है। यह उजैर की आतंकी बनने से पहले परिवार के साथ अंतिम बातचीत थी। इसके बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार ने 26 जुलाई 2022 को स्थानीय पुलिस स्टेशन में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया आतंकी बन गया उजैर
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उजैर के परिवार को बताया कि वह आतंकी बन चुका है। कई सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि उजैर उस्मान गाजी उपनाम के तहत द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) में शामिल हो गया है।
यह जानकार परिवार हैरान हो गया। उजैर की दादी अपने चार बेटों और उनकी पत्नियों और बच्चों के साथ दो मंजिला घर में रहती हैं, जबकि उसका पिता बशीर अहमद खान उजैर की सौतेली मां फरीदा जान के साथ गांव में ही अलग घर में रहते हैं।
[ad_2]
Source link