[ad_1]
![अमरोहा: रोडवेज ने हाईवे पर बाइक को मारी टक्कर, दोनों दोस्त उछलकर बीस मीटर दूर गिरे, मौके पर ही तोड़ दिया दम Amroha: Roadways hit bike on highway, two friends died on spot](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/04/amroha-accident_1693846833.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अमरोहा के डिडाैली में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोस्त
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही रोडवेज बस ने हाईवे पर बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसमें नोएडा के गांव तिलथली निवासी रिजवान (25) और नंगला हुकुम सिंह गांव के अरुण (28) की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। बरेली डिपो की बस में बैठे यात्रियों को पुलिस ने अन्य बसों में सवार कराया।
यह हादसा सोमवार शाम को हुआ। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने मृतकों के परिजनों से बातचीत के बाद बताया कि रिजवान और अरुण दोस्त थे। रिजवान अपनी दवा लेने के लिए अरुण के साथ कुंदरकी (मुरादाबाद) में हकीम के पास आया था।
नोएडा वापस जाते समय उनकी बाइक चौधरपुर ओवरब्रिज पार करके जैसे ही हाईवे पर आई, तभी पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। रिजवान बाइक मैकेनिक था जबकि अरुण पेट्रोल पंप पर सेल्समैन था। परिजनों की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ डिडौली थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
चालक के साथ-साथ परिचालक भी मौके से भाग गया था। बस पुलिस के कब्जे में है। पुलिस का कहना है कि हादसाग्रस्त हुई बाइक पर हेलमेट लटका मिला है, जिससे लगता है कि बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था।
[ad_2]
Source link