Our Social Networks

अयोध्या: सिर्फ राम मंदिर नहीं अयोध्या जाएं तो देखें ये 6 पौराणिक स्थल भी, जानिए राम मंदिर से इनकी दूरी

अयोध्या: सिर्फ राम मंदिर नहीं अयोध्या जाएं तो देखें ये 6 पौराणिक स्थल भी, जानिए राम मंदिर से इनकी दूरी

[ad_1]

Ayodhya: If you go to Ayodhya not only Ram temple, then also see these 6 mythological places

कनक भवन अयोध्या
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो गई है। इसके बाद वहां देश भर से आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। रिकॉर्ड संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं। संख्या इतनी ज्यादा है कि सीएम को खुद लोगों से धैर्य के साथ मंदिर पहुंचने की अपील करनी पड़ रही है। 

राम मंदिर अपनी भव्यता से आपका मन मोह रहा है। लेकिन हम आपको राम मंदिर के अलावा 6 और ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पौराणिक महत्व रखती हैं साथ ही उनकी भव्यता भी आपका मन मोह लेगी। 

कनक भवन- राममंदिर से दूरी 500 मीटर

टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) की रानी वृषभानु कुंवरि, ने 1891 में उत्कृष्टता से अलंकृत इस मंदिर का निर्माण करवाया था। मुख्य मंदिर में एक आंतरिक खुला भाग है। सीता माता व भगवान राम के साथ उनके तीनों भ्राताओं की मूर्तियां स्थापित हैं।-खुलने का समय- सुबह 09:00 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक और शाम 4:30 से रात 9:30 तक।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *