Our Social Networks

आगरा: जरार में 49 बोरी ग्लूकोज, 800 लीटर सरसों का तेल सीज; जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

आगरा: जरार में 49 बोरी ग्लूकोज, 800 लीटर सरसों का तेल सीज; जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

[ad_1]

Food Safety and Drug Administration Action 49 sacks of glucose 800 liters of mustard oil seized

कार्रवाई करती टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के बाह में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बुधवार को जरार में स्पेलर संचालक के गोदाम से 49 बोरी माल्टोस ग्लूकोज पाउडर, 100 लीटर ग्लूकोज लिक्विड व 800 लीटर सरसों तेल से भरे 4 ड्रम सीज किए हैं। मंगलवार को स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने 4 कारोबारियों पर छापा मारा था।

एसडीएम बाह की सूचना पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम बुधवार को जरार पहुंची। कोतवाली क्षेत्र में गल्ला मंडी निवासी दीपक गुप्ता के परिसर में जांच की। अभिहित अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 49 बोरी माल्टोस डेक्सलाइव ग्लूकोज पाउडर, 100 किलो ग्राम लिक्विड ग्लूकोज व 800 लीटर सरसों का तेल सीज किया है। ग्लूकोज का इस्तेमाल बेकरी उत्पादों में किया जाता होगा। तीनों पदार्थों के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीज किए उत्पादों को निर्माण नहीं होता था। बल्कि अवैध रूप से भंडारण किया था।

400 पैकिट नकली सरसों बीज जब्त

सदर बाजार में पायनियर कंपनी का नकली सरसों का बीज बिक रहा था। शिकायत पर कंपनी ने जांच कराई तो 400 पैकिट पकड़े गए। नकली बीज का पैकिट 200 रुपये में तैयार होता था। जिसे एक हजार रुपये तक में बेचा जा रहा था। मुकदमा दर्ज कराने के लिए कंपनी प्रतिनिधि ने पुलिस में तहरीर दी है। शहर से गांव-देहात तक बड़े पैमाने पर नकली बीज का कारोबार चल रहा है। संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण नकली बीज की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *