[ad_1]
![आजम के घर आईटी रेड: विभाग के ऑपरेशन डी से खुलेंगे जौहर ट्रस्ट के लेनदेन के राज, अफसरों को मिले कोर्ड वर्ड Azam Khan: Income Tax Department Operation D will reveal secrets of Johar Trust transactions](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/15/azam-khan_1694752180.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर में आजम खां के घर आयकर का छापा
– फोटो : संवाद
विस्तार
समाजवादी नेता आजम खां और उनके करीबियों यहां छापेमारी करने से पहले आयकर विभाग की टीम पूरा होमवर्क करके आई है। आयकर विभाग की टीम के पास आजम खां सभी करीबियों और जौहर ट्रस्ट से जुड़े लोगों का पूरा ब्योरा है। जिसमें उनकी आर्थिक स्थिति, बैंक खाते की जानकारी शामिल है। पूरा होमवर्क करने के बाद आयकर विभाग ने गोपनीय तरीके से आजम खां और उनके करीबियों यहां छापेमारी की। विभाग ने इस कार्रवाई का कोड वर्ड रखा है ऑपरेशन डी।
[ad_2]
Source link