Our Social Networks

आजम के घर आईटी रेड: सपा नेता के करीबियों से दिनभर पूछताछ, विधायक नसीर अहमद से ट्रस्ट के चंदे के बारे में सवाल

आजम के घर आईटी रेड: सपा नेता के करीबियों से दिनभर पूछताछ, विधायक नसीर अहमद से ट्रस्ट के चंदे के बारे में सवाल

[ad_1]

IT raid on Azam house: SP leader close relatives interrogated throughout day, questions  MLA Naseer Ahmed

रामपुर में आजम खां के घर आयकर का छापा
– फोटो : संवाद

विस्तार


रामपुर में आय से अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप से घिरे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के संस्थापक एवं आजीवन अध्यक्ष मोहम्मद आजम खां और चमरौवा सपा विधायक नसीर अहमद खां समेत उनके कई करीबियों पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रही।

आयकर विभाग की टीम आजम की जौहर यूनिवर्सिटी में दूसरे दिन फिर पहुंची और यहां कई घंटे तक जांच पड़ताल की। इसके अलावा टीमों ने आजम के करीब एक दर्जन से ज्यादा करीबियों से पूछताछ की है। देर शाम तक टीमें जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं लेकिन अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है।

आय से अधिक संपत्ति व जौहर ट्रस्ट के लिए अवैध तरीके से चंदा एकत्र करने के आरोप से घिरे सपा नेता आजम खां पर वित्त मंत्रालय के आदेश पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है। आयकर विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा टीमों ने बुधवार की सुबह रामपुर पहुंचकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां और उनके करीबी विधायक नसीर अहमद खां के आवासों पर छापेमारी की थी।

एसएसबी के जवानों की सुरक्षा के बीच की गई छापेमारी के दौरान खलबली मची रही। बुधवार को दिन भर टीमें जांच पड़ताल करने में जुटी रहीं। आयकर विभाग की टीमों ने गत दिवस आजम की जौहर यूनिवर्सिटी, हमसफर रिर्सोट के साथ ही उनके होटल कारोबारी रिश्तेदार, बेटे के टायर के शो रूम समेत कई स्थानों पर छापेमारी की थी।

टीम लगातार ट्रस्ट से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। बुधवार को शुरू हुई यह कार्रवाई रात भर जारी रही और फिर बृहस्पतिवार को भी यह कार्रवाई जारी रही। बृहस्पतिवार को सपा नेता आजम खां के घर पर लगातार आयकर विभाग की टीमें डेरा डाले रहीं।

टीम में शामिल आयकर विभाग की महिला अफसर भी यहां डेरा डाली रहीं। यहां टीमें लगातार पूछताछ कर रही हैं। टीमों ने बृहस्पतिवार को जौहर यूनिवर्सिटी में फिर छापेमारी की। यहां पर टीम लगातार यूनिवर्सिटी से जुड़े अफसरों से पूछताछ करते हुए नजर आए।

टीमों ने इसके अलावा विधायक नसीर अहमद खां के आवास और उनके प्रानपुर रोड स्थित फार्म हाउस में भी छापेमारी की। इसके अलावा टीम ने फैजुल्लानगर स्थित सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के करीबी दोस्त के यहां भी छापेमारी की।सूत्रों के अनुसार गांव में टीम काफी देर तक डेरा डाले रही।

दिन भर चली कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी रही। इसके साथ ही सपा नेता आजम खां के करीबी रह चुके और वर्तमान में भाजपा में रहने वाले एक करीबी नेता के यहां भी कल रात पूछताछ होती रही। इसी तरह कारोबारी स्वर्गीय राकेश जैन के आवास पर भी टीम मौजूद रही। यहां भी दस्तावेजों को खंगालाा गया।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *