[ad_1]
![उन्नाव में गंगा नहाने गए तीन दोस्त डूबे: नमामि गंगे घाट पर डूबकी लगा रहे थे तीनों, एक की बची जान; दो लाश बरामद Three friends who went to bathe in the Ganga drowned in Unnao two died](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/30/750x506/gaga-ma-naha-raha-tha-thasata-ka-dabna-sa-mata_1690730173.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गंगा में नहा रहे दो दोस्तों की डूबने से मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के उन्नाव स्थित गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में नमामि गंगे घाट के पास रविवार को गंगा में नहाते समय तीन दोस्त गहराई में जाने से डूब गए। हो-हल्ला मचने पर वहां मौजूद गोताखोरों ने एक युवक को बचा लिया, लेकिन दो का पता नहीं चला। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई तो गंगा में कुछ दूरी पर डूबे दोनों युवक मिल गए। दोनों को अस्पताल भेजा गया, वहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने पर पुलिस ने उन्हें शव सौंप दिया। तीनों युवक गहरे दोस्त थे, कानपुर के हमराज कॉप्लेक्स में प्राइवेट नौकरी करते थे।
[ad_2]
Source link