[ad_1]
![उर्स-ए-रजवी का आगाज: रिमझिम बारिश के बीच लहराया परचम-ए-रजा, दुनियाभर के उलमा पहुंचे बरेली; SSP ने परखी सुरक्षा Beginning of 105th Urs of Ala Hazrat Imam Ahmed Raza Khan Fazile Barelvi in Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/10/105va-urasa-ka-aagaja_1694363550.jpeg?w=414&dpr=1.0)
105वें उर्स का आगाज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रिमझिम फुहारों के बीच रविवार शाम रजवी परचम लहराया और आला हजरत इमाम अहमद रजा खान फाजिले बरेलवी के 105वें उर्स का आगाज हो गया। दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) ने सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां, सय्यद आसिफ मियां व देश-दुनिया से आए उलमा की मौजूदगी में शाम को परचम कुशाई की रस्म अदा की। फातिहा के बाद खुसूसी दुआ की गई।
[ad_2]
Source link