[ad_1]
![ऐसा बेटा किसी को न मिले: पिता को फावड़े से काट डाला, मारते वक्त नहीं कांपे हाथ...दी दुश्मनों से भी बदतर मौत son killed his father by hitting him with shovel in etah](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/25/750x506/etah-news-bta-na-pata-ka-hataya-kara-tha-maka-para-jaca-karata-esaesapa-rajasha-kamara-va-palsa-tama_1690299616.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Etah News: बेटे ने पिता की हत्या कर दी, मौके पर जांच करते एसएसपी राजेश कुमार व पुलिस टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में मंगलवार की शाम बेटे ने पिता की फावड़े से वार करके हत्या कर दी। घर वालों ने देखा तो चीख पड़े। वारदात को अंजाम देकर आरोपी बेटा फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं।
घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के मानपुर गांव की है। गांव निवासी जगदीश बाबू (50) शाम करीब पांच बजे घर पर था। उसका बेटा विक्की उर्फ जय बाबू भी घर पर था। इसी समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर विक्की इतना आक्रोशित हो गया कि पास में रखा फावड़ा उठाकर पिता के सिर पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- बेरहम शिक्षक: चीखता रहा मासूम…वह डंडे बरसाता रहा, मजह इस बात पर थर्ड डिग्री जैसी यातना; थाने पहुंचा मामला
फावड़े का वार लगते ही जगदीश बाबू लहूलुहान होकर वहीं गिर गए। इसके बाद आरोपी विक्की वहां से भाग गया। घर वालों ने देखा को उनकी चीख निकल गई। देखते ही देखते जगदीश की सांसे टूट गईं। सूचना पर एसएसपी राजेश कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाएं। आरोपी की तलाश में जुट गई है।
[ad_2]
Source link