[ad_1]
![कबाड़ी ने कंगाल किया स्कूल: दिल्ली के विद्यालय से चुराए 38 टैबलेट, 56 छत के पंखे व CCTV, पुलिस ने ऐसे पकड़ा Rag picker steals 38 tablets and 56 ceiling fans from Municipal Corporation of Delhi school](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/18/750x506/chhattisgarh-news_1689690849.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
द्वारका जिला पुलिस ने मटियाला स्थित दिल्ली नगर निगम विद्यालय में हुई चोरी के मामले को सुलझाने का दावा किया है। बदमाशों ने स्कूल से 38 टैब, 56 छत के पंखे और सीसीटीवी कैमरे की चोरी कर ली थी। सीसीटीवी कैमरे के जरिए पुलिस ने आरोपी की पहचान की। पुलिस ने बदमाश और चोरी का सामान खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 15 टैब बरामद कर लिए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link