[ad_1]
वेब सीरीज ‘लखन लीला भार्गव’ लखनऊ की पृष्ठभूमि आधारित एक आपराधिक वकील के इर्द गिर्द घूमती है। आपराधिक वकील की भूमिका निभा रहे रवि दुबे का अपने केस के प्रति एक अलग नजरिया है। वह अपनी सोच और तर्क से बड़े से बड़े केस हल कर देता है। अभिनेता रवि दुबे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीरीज का टीजर शेयर करके सीरीज के बारे में जानकारी साझा की।
अभिनेता रवि दुबे से अपने इंस्ट्रग्राम पर वेब सीरीज ‘लखन लीला भार्गव का टीजर शेयर करते लिखा, ‘हीरोगिरी से करने के लिए लॉगिरी, आ रहा है लखन लीला भार्गव ! इनका तो बस नाम ही काफी है! लखन लीला भार्गव आ रहा है जल्दी सिर्फ #JioCinema पर’। इस सीरीज के टीजर में रवि दुबे एक वकील के किरदार में नजर आ रहे हैं,टीजर में वह अलग -अलग गेटअप में भी नजर आ रहे हैं, इससे जाहिर होता है कि निजी तौर पर जो केस अपने हाथ में लेते हैं वह सॉल्व करके ही छोड़ते हैं।
[ad_2]
Source link