[ad_1]
![गंगा आरती के दौरान हादसा: नाव पर चढ़ने की कोशिश में आंध्र प्रदेश का श्रद्धालु गंगा में डूबा, तलाश जारी Accident during Ganga Aarti devotee from Andhra Pradesh drowned in Ganges while trying to board boat,](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/16/750x506/varanasi_1692205326.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गंगा में डूबे श्रद्धालु की तलाश में जुटी एनडीआरएफ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के राजेंद्र प्रसाद घाट पर बुधवार देर शाम नाव पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से आंध्रप्रदेश से आया श्रद्धालु गंगा में डूब गया। आननफानन स्थानीय मल्लाहों के साथ ही एनडीआरएफ के गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तलाश जारी है। गंगा के तेज बहाव में बहने की आशंका है। श्रद्धालु के साथ आए परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आंध्र प्रदेश से नागराज (61) अपनी पत्नी और बच्चों के संग काशी बाबा दर्शन के लिए पहुंचे थे। बुधवार दिन में दर्शन-पूजन के बाद नागरादज सपरिवार विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती देखने पहुंचे। जगह कम होने के कारण उन्होंने नाव पर बैठकर आरती देखने का मन बनाया। पत्नी और बच्चे तो नाव पर चढ़ गए लेकिन पैर फिसलने के कारण नागराज गंगा में गिर गए।
पत्नी और बच्चों ने शोर मचाया। स्थानीय गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाई लेकिन तेज बहाव होने के कारण नागराज का कोई सुराग नहीं मिला। जल पुलिस और एनडीआरएफ का एक दल गंगा में उतरा लेकिन उनके हाथ भी असफलता ही लगी। तेज बहाव होने के कारण तलाशी अभियान में दिक्कत हो रही है। अभी प्रयास जारी है।
[ad_2]
Source link