[ad_1]
![गोरखपुर विश्वविद्यालय: प्रो. पूनम टंडन ने संभाला कुलपति का कार्यभार, उपलब्धियों से भरा है उनका कॅरियर Gorakhpur University Prof. Poonam Tandon took charge as Vice Chancellor](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/05/ddu-ka-navaratamana-kalpata-para-rajasha-saha-sa-karayabhara-garahanae-karata-navagata-kalpata-para-panama-tadana_1693895406.jpeg?w=414&dpr=1.0)
DDU के निवर्तमान कुलपति प्रो. राजेश सिंह से कार्यभार ग्रहण करती नवागत कुलपति प्रो पूनम टंडन।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग की प्रो. पूनम टंडन ने सोमवार शाम दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह विश्वविद्यालय की 39वीं व दूसरी महिला कुलपति होंगी। उन्होंने विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस श्रेणी दिलाने के लिए निवर्तमान कुलपति प्रो. राजेश सिंह का आभार जताया।
प्रो. टंडन का 32 वर्ष का लंबा कॅरियर अनेक अकादमिक और प्रशासनिक उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने अपने शोध एवं शैक्षणिक कार्यकाल में अनेकों सम्मान अर्जित किया है। उन्हें जर्मनी के प्रतिष्ठित अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप सहित दर्जनों सम्मान मिले हैं। उन्होंने 32 पुस्तकों के लिए लेखन कार्य किया है व 250 से ज्यादा शोध पत्र विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं।
40 विद्यार्थियों ने प्रो. टंडन के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया है। गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति पद का दायित्व ग्रहण करने से पहले प्रो. टंडन लखनऊ विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता छात्र कल्याण एव अधिष्ठाता ऐकडेमिक थीं।
इसे भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति के प्रपौत्र के घर रखी है 300 साल पुरानी फारसी में लिखी रामायण, अब लग रहे दीमक
[ad_2]
Source link