[ad_1]
!['चुप हो जाइए मैडम': प्रियंका चतुर्वेदी ने निज्जर केस पर सवाल उठाने वाली अमेरिकी सांसद इल्हान ओमार को दिया जवाब US Congresswoman Ilhan Omar reacts on India Canada issue Indian MP Priyanka Chaturvedi reply](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/28/ilhan-omar-priyanka-chaturvedi_1695883210.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Ilhan Omar, Priyanka Chaturvedi
– फोटो : Social Media
विस्तार
अमेरीकी सांसद इल्हान ओमार ने खलिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत-कनाडा के बीच उत्पन्न हुए विवादों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को निज्जर हत्या मामले में कनाडा की जांच में पूरा समर्थन करना चाहिए। इल्हान ओमार भारत विरोधी बयानों के लिए जानी जाती है। उन्होंने कई मुद्दों पर भारत के विरोध में अपना पक्ष रखा है।
इल्हान ओमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘हम इस बारे में जानकारी देने का अनुरोध कर रहे हैं कि क्या अमेरिका में भी इसी तरह के ऑपरेशन चल रहे हैं।’ अमेरिकी सांसद की टिप्पणी पर भारतीय सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है।
क्या रही प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यदि ऐसा मामला है तो एक भारतीय सांसद के रूप में वह विदेश मंत्रालय से इस बात की जांच करने का आग्रह करेंगी की इल्हान ओमार ने साल 2022 में पाकिस्तान फंड पर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का दौरा कैसे किया।
साल 2022 में इल्हान ओमार ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां उन्होंने शहबाज शरीफ और इमरान खान से मुलाकात की और मुजफराबाद भी गई थी। भारत ने इसे छोटी सोच वाली राजनीति बताया था। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि इल्हान ओमार की यात्रा का खर्च पाकिस्तानी सरकार ने उठाया था। इल्हान ओमार का नाम उन लोगों में शामिल है, जिन्होंने यीएस संसद के संयुक्त सत्र में पीएम मोदी के संबोधन में शामिल होने होने मना किया था।
[ad_2]
Source link