[ad_1]
![छोटे भाई की पत्नी से नजदीकियां: गमछे से गला घोंटकर युवक की हत्या, पोखर किनारे फेंका शव Young man murdered by strangulation with a pot](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/17/mataka-rama-parakasha_1697564197.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक राम प्रकाश
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र में छोटे भाई की पत्नी से गांव के ही युवक की नजदीकियों का विरोध करने वाले जेठ की आरोपी युवक ने बीती रात गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर सीओ और एसओ मौके पर पहुंच गए। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव निवासी लक्ष्मी नारायण जाटव के दो बेटे हैं, रामप्रकाश और सोमवीर। 45 वर्षीय रामप्रकाश शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी से अलग हो गया। इसके बाद से रामप्रकाश अलग मकान में अकेला रहता था और तालानगरी में ताला बनाने का काम करता था। सोमवीर नोएडा में काम करता है और उसकी पत्नी व बच्चे गांव में ही एक अलग मकान में रहते हैं। लक्ष्मीनारायण के अनुसार गांव के ही लोधी समाज के एक युवक राहुल पुत्र चरन सिंह का छोटे बेटे सोमवीर के घर उसकी अनुपस्थिति में आना जाना था, जो रामप्रकाश को नागवार था। इसी बात पर बीते करीब दो साल से दोनों के बीच कई बार झगड़े हो चुके थे।
दस दिन पहले भी गांव में हुई भागवत में दोनों में मारपीट हुई, इसके बाद तालानगरी चौकी पर समझौता हो गया। इसी बीच राहुल ने एसएसपी के यहां रामप्रकाश के परिजनों पर 70 हजार रुपए न लौटाने की शिकायत की, जिसमें भी आपसी सुलह हो गई। सोमवार को गांव के अजीत पुत्र अजय की सगाई थी, जिसमें रामप्रकाश ने शराब पीकर रात ग्यारह बजे तक नृत्य किया, जिसके बाद वह घर सोने चला गया। चूंकि वह अकेला अलग मकान में सोता था, इसलिए किसी को चिंता नही हुई। मंगलवार 11 बजे करीब कूड़ा बीनने वाले ने मृतक के घर से चालीस मीटर दूर पोखर किनारे शव पड़ा देखा तो शोर मचाया।
[ad_2]
Source link