[ad_1]
मंगलवार, 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के मौके पर जसकरण सिंह ने इतिहास रच दिया है। अमिताभ बच्चन के जरिए होस्ट किए जाने वाले क्विज बेस्ड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को उसका पहला करोड़पति मिल गया है। छोटे शहर से आने वाले जसकरण सीजन के पहले करोड़पति बन रिकॉर्ड दर्ज कराने में सफल रहे हैं। महज 23 वर्ष के जसकरण ऐसा कर करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं।
जसकरण सिंह ने बताया था कि वह अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों को एक बड़े शहर में बसाना चाहते हैं। उन्होंने अपने दृढ़ इरादों वाले स्वभाव से सबका दिल जीत लिया। 15वें सवाल का सही जवाब देने के बाद जब बिग बी ने जसकरण सिंह को एक करोड़ रुपए का चेक दिया तो वह भी खुशी से झूम उठे। जसकरण सिंह ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से कहा कि वह उन क्षेत्रों का दौरा करना चाहते हैं, जहां उन्होंने स्कूली छात्र रहते हुए पढ़ाई की थी।
जसकरण सिंह से सात करोड़ का सवाल पूछा गया जो था, ‘पद्म पुराण के अनुसार कौन से राजा थे जिन्होंने 100 वर्ष टाइगर के रूप में बिताए, क्योंकि उन्हें हिरण ने श्राप दिया था?’ इसके ऑप्शन्स- शेमाधुर्ती, धर्मदत्ता, मिताद्याहिया और प्रभंजना थे। हालांकि, जसकरण इस सवाल का सही जवाब देने से चूक गए और एक करोड़ रुपए लेकर घर गए।
[ad_2]
Source link