[ad_1]
आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिलासपुर थाना क्षेत्र के धावनी हसनपुर में तीन साल की अनायजा नूर की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार अनायजा नूर की हत्या किराना स्टोर संचालक की बेटी ने ही की थी। इसी दुकान से अनायजा टॉफी लेने गई थी। किराना संचालक की बेटी का अनायजा नूर के पिता से अवैध संबध था। अनायजा की मां से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद होने के बाद बदला लेने के उद्देश्य से प्रेमिका ने घटना को अंजाम दिया।
बिलासपुर कोतवाली थाने में रविवार को पिता दानिश ने तीन वर्षीय अनायजा नूर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिता ने बताया कि पड़ोस में एक दुकान पर उनकी बेटी टॉफी लेने गई थी। अनायजा को ढूंढने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने तीन टीमें गठित की। विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। इसी बीच नौ अप्रैल मंगलवार को सूचना मिली कि बच्ची का शव ग्राम धावनी हसनपुर स्थित खाली प्लाट में बोरी में है, जिस पर बिलासपुर पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मौके पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर मुआयना किया। शव मिलने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। अनायजा नूर की हत्या की आरोपी 20 वर्षीय फरानाज पुत्री सगीर अहमद निवासी धावनी हसनपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवती का बच्ची के पिता दानिश से प्रेम प्रंसग था और वो दानिश की पत्नी के विरोध करने पर उससे नफरत करती थी, जिसको लेकर प्रेमिका ने घटना को अंजाम दे दिया।
पुलिस ने खुलासा के बाद आरोपी प्रेमिका को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामले में तीन टीमें गठित की गई थी, हमे पूरी उम्मीद थी कि जल्द खुलासा करेंगे। आरोपी युवती को जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link