[ad_1]
![ठग गिरोह का पर्दाफाश: नौकरी का झांसा देकर हजारों लोगों से ठगी, बरेली में खोल रखा था कॉल सेंटर, सरगना गिरफ्तार Police busted the thug gang and arrested the gang leader in bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/22/thug_1695347642.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ठग गिरोह का सरगना पुष्पेंद्र
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में नौकरी के नाम पर देशभर में ठगी करने वाले गिरोह के सरगना कासगंज निवासी पुष्पेंद्र को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके दो साथी फरार हैं। यह गिरोह लोगों को कॉल करके ठगी के जाल में फंसाते थे। सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुके हैं।
बुधवार को बिहारीपुर चौकी क्षेत्र में सिटी सब्जी मंडी स्थित इंटरनेट कैफे से एक युवक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया था। कोतवाली पुलिस ने पूछताछ की तो पता लगा कि आरोपी कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के नकड़ का रहने वाला पुष्पेंद्र है। उसके साथी बदायूं के डोलापुर निवासी टिंकू मौर्य उर्फ सन और अंशुल उर्फ प्रियांशु मौके से फरार हो गए।
आरोपियों ने बना रखा था कॉल सेंटर
पुष्पेंद्र को लेकर इंस्पेक्टर कोतवाली धर्मेंद्र सिंह स्वास्तिक हॉस्पिटल के पास एक कंपनी के कार्यालय में पहुंचे। आरोपियों ने उसे कॉल सेंटर का रूप दे रखा था। वहां पुष्पेंद्र की निशानदेही पर 17 मोबाइल फोन, 59 सिम, निजी बैंक के बाउचर और मोहरें बरामद हुईं।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में दर्दनाक घटना: कोचिंग जा रही छात्रा पैर फिसलने से नाले में गिरी, पानी में डूबकर मौत
[ad_2]
Source link