Our Social Networks

दयालबाग में मिले शव की नहीं हुई शिनाख्त: सत्संगी और पुलिस के बीच जहां हुआ था टकराव, उसके पास मिली थी लाश

दयालबाग में मिले शव की नहीं हुई शिनाख्त: सत्संगी और पुलिस के बीच जहां हुआ था टकराव, उसके पास मिली थी लाश

[ad_1]

Dead body found in Dayalbagh not identified in agra up crime news

आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के दयालबाग के गांव सिकंदरपुर स्थित खेत में मिले युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। 72 घंटे बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पहचान के लिए कपड़े और डीएनए सैंपल सुरक्षित रखा गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की फोटो आसपास के जिलों की पुलिस के पास भेजी गई है।

युवक का शव 28 सितंबर को खेत में तारों की बाड़ के पास मिला था। 4-5 दिन पुराना था। वह गुलाबी रंग की शर्ट और कत्थई रंग की पैंट पहने था। उम्र करीब 30 से 35 साल होने का अनुमान है। थानाध्यक्ष न्यू आगरा राजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम में विसरा सुरक्षित रखा गया है। इसे फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें –   आगरा: पड़ोसी दरवाजे पर पत्थर फेंकता था, शिकायत की तो निकाली लाइसेंसी बंदूक; जीजा-साले को मारी गोली

आखिर कौन था युवक ?

मृतक की पहचान न होने से बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर युवक कौन था? गांव के लोगों ने पहचान नहीं की है। खेत मालिक ने भी कुछ नहीं बताया है। युवक खेत के अंदर कैसे पहुंच गया? शव कई दिन पुराना था? इसकी जानकारी कई दिन बाद क्यों हुई? इन सब सवालों के जवाब मृतक की पहचान होने के बाद ही पता चलेंगे।

 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *