Our Social Networks

दुस्साहस: आगरा में लोको पायलट पर हमला, ड्यूटी से घर लौटते समय लाठी-डंडों से पीटा

दुस्साहस: आगरा में लोको पायलट पर हमला, ड्यूटी से घर लौटते समय लाठी-डंडों से पीटा

[ad_1]

Loco pilot attacked in Agra beaten with sticks while returning home from duty

मारपीट (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : गूगल

विस्तार


आगरा में ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे रेलवे के सहायक लोको पायलट पर डीआरएम आवास के पास अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इनको सिर, नाक में गंभीर चोटें आई हैं। इनका इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा है। थाना सदर में तहरीर दी है।

सहायक लोको पायलट अभिषेक सिंह ने बताया कि उनकी ड्यूटी 5 बजे खत्म हो गई थी। वह बसंत विहार देवरी रोड स्थित आवास के लिए जा रहे थे। करीब 5:30 बजे डीआरएम आवास के पास 8-10 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मरणासन्न हालत में छोड़कर बदमाश भाग गए, जिस गाड़ी से अज्ञात हमलावर आए थे, उसका नंबर यूपी-80 डीसी-0989 नोट कर लिया। हमले में सिर, नाक, मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ें – मैनपुरी: सांप ने काट लिया और चार साल के बच्चे को पता भी न चला, चुपचाप सो गया पिता के पास; फिर आगे ये हुआ

लोको पायलट से विवाद हो सकता

सहायक लोको पायलट के रिश्तेदार राजवीर सिंह ने बताया कि ड्यूटी के चलते सहकर्मी लोको पायलट से महीने भर पहले विवाद हो गया था। बाद में अधिकारियों ने समझौता भी कराया, लेकिन उसने देख लेने की धमकी दी थी। ऐसे में इस हमले में उसका भी हाथ हो सकता है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें – बाल सुधार गृह नहीं टॉर्चर होम: किशोर गृह का पर्यवेक्षक भी सस्पेंड, बच्ची की पिटाई का वीडियो किया था वायरल

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *