[ad_1]
![धमाकेदार साउंड और रात का अंधेरा: बीच सड़क पर बेटी का बर्थडे मना रहा था परिवार, भूले सभी नियम; Video हुआ वायरल Family was celebrating daughter birthday in middle of road forgot all rules Video went viral](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/11/750x506/agra-news_1691735092.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बीच सड़क पर बेटी का बर्थडे मना रहा था परिवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में बीच सड़क पर कार खड़ी करके धमाकेदार साउंड के साथ एक परिवार ने बेटी का बर्थडे मनाया। इस दौरान न तो इस परिवार को यातायात नियमों की याद आई और नाहीं चालान का डर। कार पर रखकर केक काटा गया। इतना ही नहीं जब इन्हें टोका गया तो जवाब मिला ‘चालान भी झेल लेंगे’। इस बर्थडे पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।
[ad_2]
Source link