[ad_1]
![निर्दयी मां: दुनिया में आते ही नवजात को झाड़ियों में फेंका, मथुरा में पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार body of newborn found in bushes in Mathura police performed last rites](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/28/the-newborn-thrown-in-the-garbage-heap-bikaner-police-searched-for-his-relatives_1685294497.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नवजात (सांकेतिक इमेज)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक मां की ममता इतनी निर्दयी हो गई कि आप कल्पना नहीं कर सकते। यहां शनिवार को गोकुल बैराज के पास झाड़ियों से नवजात का शव बरामद हुआ। शव दो-तीन दिन पुराना था। पुलिस के मुताबिक किसी महिला ने जन्म लेते ही अपने बच्चे को गोकुल बैराज से नदी में फेंक दिया। ऐसा किसने किया, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार कराया।
पुलिस के मुताबिक किसी व्यक्ति से सूचना मिली कि गोकुल बैराज के पास झाड़ियों में नवजात का शव पड़ा है। इस पर पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा और शव अस्पताल लाया गया। इसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाके में छानबीन भी की गई, लेकिन किसी ने भी महिला या पुरुष को नवजात को फेंकते हुए देखने की बात स्वीकार नहीं की है।
यह भी पढ़ेंः- पिता के हाथों में बेटे ने तोड़ा दम: क्लीनिक पर डॉक्टर ने चढ़ाई ड्रिप, होने लगी थीं खून की उल्टियां
पुलिस आसपास के अस्पतालों में भी पुलिस पिछले तीन चार-दिन में जन्मे बच्चों व उनके परिवार वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी के अनुसार नवजात का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम के बाद दफना दिया है। उसे फेंकने वाले की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link