Our Social Networks

प्रगति पथ: सिद्धांतों को दरकिनार कर प्रयासों को जारी रखें, सफलता अवश्य मिलेगी

प्रगति पथ: सिद्धांतों को दरकिनार कर प्रयासों को जारी रखें, सफलता अवश्य मिलेगी

[ad_1]

Pragati Path organized by Amar Ujala Aligarh

अमर उजाला द्वारा प्रगति पथ कार्यक्रम में छात्राओं को जानकारी देते अतुल सिंह
– फोटो : संवाद

विस्तार


किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए सबसे पहले हमें शिक्षा के महत्व को जानना होगा। सिद्धांतों को दरकिनार कर जीवन में हमेशा प्रयास करते रहने चाहिए। तभी कामयाबी आपके कदम चूमेगी। अपने अंदर पढ़ने की क्षमता को बढ़ावा दें। इसके लिए अखबार एक अच्छा माध्यम है। सरकारी नौकरी हासिल करने में भी अखबार आपकी काफी मदद करेगा। ये बातें शुक्रवार को आगरा रोड स्थित महेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में अमर उजाला द्वारा आयोजित प्रगति पथ कार्यक्रम में अविरल धारा के संस्थापक व करियर काउंसलर अतुल सिंह ने कहीं।

छात्राएं

इंटर कॉलेज के सभागार में मौजूद सैकड़ों छात्राओं को अतुल सिंह ने करियर संबंधी टिप्स दिए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि सफलता का मार्ग संघर्षपूर्ण हो सकता है। इससे बिना घबराए आगे बढ़ें। संघर्षों को पार कर ही सफलता मिलती है। कहा कि काउंसलिंग से पहले आपको शिक्षा के महत्व को समझना होगा। इसके जरिए हम अपने आसपास और जीवन में क्रांति ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि 12वीं के बाद अक्सर छात्र नौकरी के विकल्प तलाशने में लग जाते हैं। 

स्नातक करने के बाद नौकरी के काफी विकल्प हमारे सामने होते हैं। जिसके जरिए हम एक अच्छी आय भी अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में जाने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ ही तैयारी करनी चाहिए। सामान्य ज्ञान और देश-दुनिया की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए सुबह अखबार पढ़ें। संपादकीय लेखों को अवश्य पढ़े, उनमें विशेषज्ञों की राय होती हैं। 

आईएएस, पीसीएस, रेलवे, बैंक, पुलिस, एसएससी, सीजीएल की तैयारी कर अधिकारी बन सकते हैं। अगर व्यापार करना चाहते हैं, तो नाबार्ड, जिला उद्योग केंद्र और खादी ग्राम उद्योग केंद्र जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस दौरान छात्राओं ने बेहतर करियर बनाने में दिए गए टिप्स को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस मौके पर राज सक्सेना, प्रधानाचार्य इंदु गौतम, निशा शर्मा, विनीता चौहान, निशा सिंह, नुपुर गुप्ता, फरजाना इलियास आदि मौजूद रहीं। 

कार्यशाला के माध्यम से हमने व्यक्तित्व विकास के साथ ही सफल जीवन जीने की कला सीखने को मिली है। इससे करियर को एक नई दिशा मिलेगी। -साक्षी शर्मा, छात्रा

विशेषज्ञ के माध्यम से शिक्षा और रोजगार में अपने को बेहतर स्थापित करने के विकल्प की जानकारी मिली है। कंपटीशन की तैयारी के साथ अखबार भी पढ़ेंगे। -माही वार्ष्णेय, छात्रा

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *