[ad_1]
![बदायूं में सनसनीखेज वारदात: घर के बाहर सो रहे युवक की गला काटकर हत्या, मौके पर मिला खून से सना फरसा man murdered by slitting his throat in Budaun](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/14/750x506/man_1691987622.jpeg?w=414&dpr=1.0)
घटनास्थल पर मृतक के परिजन, तेजेंद्र का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के बिल्सी कस्बे के मोहल्ला नंबर आठ में रविवार रात घर के बाहर सड़क पर सो रहे व्यक्ति की हत्या कर दी गई। फरसे से गला काटकर वारदात को अंजाम दिया गया। सोमवार सुबह जब परिवार के लोग जागे तो खून से लथपथ युवक का शव देखकर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर खून से सना फरसा पड़ा मिला। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
मोहल्ला नंबर आठ निवासी 44 वर्षीय तेजेंद्र सागर रोज की तरह रविवार रात भी चारपाई डालकर सड़क पर सो रहा था। रात में किसी वक्त उसकी फरसे से गला काट कर हत्या कर दी। आरोपी मौके पर फरसा छोड़कर फरार हो गए। सुबह लोगों ने तेजेंद्र सागर का शव देखा तो हड़कंप मच गया। हत्या की वारदात से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई।
ये भी पढ़ें- सपा में बढ़ा अताउर रहमान का कद: बहेड़ी विधायक को बनाया प्रदेश महासचिव, बरेली मंडल के ये नेता बने सचिव
[ad_2]
Source link