[ad_1]
![बीएचयू ट्रॉमा सेंटर: स्वास्थ्य शिविर में 200 कर्मचारी और उनके परिजनों ने कराई सेहत की जांच BHU Trauma Center 200 employees and their relatives checked in health camp](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/23/750x506/varanasi_1690127290.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में स्वास्थ्य शिविर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में कर्मचारियों और उनके परिजनों की सेहत की जांच के लिए पहली बार स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें ब्लड प्रेशर के साथ ही खून की जांच की गई। आईएमएस बीएचयू के मेडिसिन विभाग से डॉ. दीपक गौतम, डॉ. नीलेश के साथ ही यूरोलॉजी विभाग से डॉ. ललित अग्रवाल, स्त्री रोग विभाग से डॉ. शिखा सचान, पेन मैनेजमेंट से डॉ. राजेश मीना, सीसीआई लैब से डॉ. मनीष निगम आदि चिकित्सकों ने 200 लोगों की जांच की।
ट्रॉमा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बहुत से लोगों ने हेपेटाइटिस का टीका नहीं लगवाया था, ऐसे लोगों को टीका भी लगवाने के साथ ही टीके के प्रभाव के बारे में भी बताया गया। इस दौरान महिलाओं ने स्त्री रोग विशेषज्ञ को अपनी समस्या बताई, जिस पर चिकित्सकों ने जरूरी जांच कराने के साथ ही सलाह दी।
[ad_2]
Source link