Our Social Networks

बीच समंदर मुख्य कलाकारों को छोड़ आए निर्देशक, अनजान लोगों की मदद से फिर ऐसे पहुंचे किनारे

बीच समंदर मुख्य कलाकारों को छोड़ आए निर्देशक, अनजान लोगों की मदद से फिर ऐसे पहुंचे किनारे

[ad_1]

अभिनेता संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी को लेकर फिल्म  ‘अंग्रेजी में कहते हैं’ का निर्देशन कर चुके हरीश व्यास की फिल्म ‘यात्रिस’ का ट्रेलर सोमवार की शाम मुंबई में लांच हुआ। इस फिल्म में रघुबीर यादव, सीमा पाहवा, अनुराग मल्हान और अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह फिल्म परिवार के साथ एक यात्रा पर आधरित है। इस अवसर फिल्म के कलाकारों ने जहां अपनी जीवन में पहली बार अपनी यात्रा का किस्सा शेयर किया वहीं अभिनेता रघुबीर यादव ने फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।  



फिल्म ‘यात्रिस’ की कहानी शर्मा परिवार के मुखिया रघुबीर यादव के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार की खुशी के लिए सबको थाईलैंड घुमाने के लिए लेकर जाता है।  रघुवीर यादव अपने जीवन की पहली यात्रा एक जिक्र करते हुए कहते हैं, ‘अभी तो एसी ट्रेनें हो गई हैं। एक जमाना था जब कोयले से चलने वाली इंजन की रेलगाड़ी से सफर करते थे और इंजन का कोयला बालों में ऐसे घुस जाता है, लेकिन  उन छोटे छोटे कोयले के टुकड़े को बाल से निकालने में बहुत ही मचा आता था।’ 


अभिनेत्री सीमा पाहवा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, ‘शूटिंग के दौरान हम एक परिवार की तरह से रहे हैं, शूटिंग खत्म होती है तो एक दूसरे को कुछ दिनों तक बहुत मिस करते हैं। लेकिन फिर किसी को फोन नहीं करते हैं। इस फिल्म में काम करने की सबसे बड़ी वजह यह रही कि इसमें रघुबीर यादव के साथ काम करने का मौका पहली बार मिल रहा था।  नके साथ पहले कभी काम नहीं किया, लेकिन जैसे ही सुना कि इसमें रघुबीर यादव हैं, मैंने तुरंत हामी भर दी।’   

Tiger 3: ‘टाइगर का मैसेज’ को मिला यूए सर्टिफिकेट, सलमान-कैटरीना की फिल्म के खास वीडियो के रनटाइम का भी खुलासा


अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर इस फिल्म में एक खास किरदार निभा रही हैं। वह कहती हैं, ‘इस फिल्म से पहले मैंने कॉमेडी किरदार ही निभाए हैं, लेकिन इस फिल्म में पहली बार एक गंभीर लड़की का किरदार निभा रही हूं।  जब फिल्म के निर्देशक हरीश व्यास इस फिल्म का ऑफर लेकर आए और मेरे किरदार के बारे में बताया तो मेरे मन में थोड़ी सी शंका थी कि पता नहीं निभा पाउंगी कि नहीं, लेकिन उन्होंने कहा कि जो कॉमेडी कर सकता है, वह हर किरदार निभा सकता है।’ 

Ghost: ‘घोस्ट’ के साथ धमाल मचाने को तैयार शिवा राजकुमार और अनुपम खेर, इस दिन हिंदी में रिलीज होगी फिल्म


फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए  जेमी लीवर ने कहा, ‘हरीश व्यास जी शूटिंग इतनी तल्लीनता से करते थे कि एक बार हमें समुद्र के बीच बोट पर ही अकेले छोड़कर आ गए।’ रघुबीर यादव ने कहा, ‘हमारी तो जान अटक गई थी कि कैसे वहां से निकले। लेकिन कुछ स्थानीय अनजान लोगों से हमारी मदद की और हम तीनों सकुशल वापस वहां से निकल पाए।’ निर्देशक हरीश व्यास ने कहा, ‘लाइट जा रही थी और हमें शूटिंग के लिए कहीं और निकलना था। हमें लगा कि प्रोडक्शन टीम उनको लेकर वहां से आएगी, लेकिन आनन फानन में किसी का ध्यान ही नहीं लगा कि  रघुबीर यादव, सीमा पाहवा  और जेमी लीवर मुख्य वहीं फंसे हुए हैं।’ 


[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *