[ad_1]
![बेजुबानों की दर्दनाक मौत: गोवंशों के झुंड को वाहन ने मारी टक्कर, पांच सांड की मौत और एक गाय घायल Vehicle collided with a herd of cattle in Kanpur Dehat, five bulls died and a cow was injured](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/04/750x506/kanpur_1691151347.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जेसीबी से शवों को दफनाया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर देहात में जैनपुर गांव के सामने मुगल रोड तेज रफ्तार वाहन ने छुट्टा मवेशियों के झुंड में टक्कर मार दी। हादसे में पांच सांडों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गर्भवती गाय घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सांडों के शव को सड़क से हटवाकर घायल गाय को पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नगर पंचायत के कर्मचारियों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए सांडों के शवों को जैनपुर गांव किनारे दफना दिया है। घटना के बाद छुटटा मवेशियों को गोशाला न भेजे जाने से गोरक्षा दल के लोगों में नाराजगी है। जैनपुर गांव के सामने शुक्रवार को तडक़े छुट्टा गोवंशों का झुंड सडक़ पर चहलकदमी कर रहा था।
उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने झुंड को टक्कर मार दी। हादसे में पांच सांडों की मौके पर मौत हो गई। एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। सुबह सड़क किनारे सांडों के शव देख उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद चौकी प्रभारी राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचें।
[ad_2]
Source link