[ad_1]
![मासूम बहनों की नृशंस हत्या: 15 मिनट में दे दिया वारदात को अंजाम, फांवड़े से काटा...घर में टिनशेड से बरामद Brutal murder of innocent sisters, The crime was committed in 15 minutes, cut with a shovel](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/09/kanpur_1696812122.jpeg?w=414&dpr=1.0)
etawah murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में जसवंतनगर के गांव बहादुरपुर गांव में मासूम बहनों की सरेशाम घर में घुसकर हत्या की वारदात को सिर्फ 15 मिनट में घटना को अंजाम दे दिया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रात तक ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित थी। जयवीर पाल के घर के सभी लोग काम पर गए थे।
बड़ी बेटी अंजली और तीन छोटे बच्चे घर पर ही थे। जयवीर के अनुसार, शाम करीब पौने छह बजे बड़ी बेटी दोनों बच्चियों और बाहर खेलते बेटे को छोड़कर घर के पास स्थित खेत पर चारा लेने के लिए निकली थी। करीब 15 मिनट बाद ही सनोज और नंदकिशोर के साथ ही बेटी अंजली भी घर पर आ गई।
छोटी बहनों की आवाज न सुनकर वह कमरे में देखने गई तो दोनों बहनें मृत अवस्था में पड़ी थीं। यानी कि 15 मिनट में वारदात को अंजाम दे दिया गया। घटना को सुनकर गांव के साथ ही नसीरपुर, बहादुरपुर, अंडावली और कोकावली गांव के करीब डेढ़ हजार लोग एकत्रित हो गए।
[ad_2]
Source link