[ad_1]
![मुरादाबाद: जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें, एक-दूसरे का हाल पूछा तो छलके आंसू Moradabad: Sisters came tie rakhi jailed brothers, tears flowed when asked about each other condition](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/31/750x506/moradabad-jail_1693464658.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद जेल में राखी बांधने पहुंची महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के जिला कारागार में रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंची। सुबह से ही बड़ी संख्या में बहनें जेल परिसर में पहुंचने लगी थी। जेल प्रबंधन की ओर से राखी और मिठाइयों का प्रबंध किया गया। उनके बैठने और अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
मुरादाबाद जेल में सुबह से ही भारी भीड़ नजर आ रही थी। बड़ी संख्या में पहुंची बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान जेल परिसर के आसपास सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहे। तलाशी के बाद ही लोगों को आने-जाने दिया गया।
जेल अफसरों के मुताबिक मुहूर्त देखते हुए बहनों को पर्व मनाने का मौका दिया गया। सलाखों के पीछे कैद भाइयों के लिए आज का दिन खास रहा। बहनें आज उनकी कलाई पर राखी बांधने पहुंचीं।
मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली समेत दूरदराज इलाकों से पहुंची महिलाओं ने भाई की कलाई पर राखी बांधी। कई भाई-बहनों की मुलाकात महीनों बाद हो रही थी। अपने भाई का हाल देख तमाम बहनों की आंखें में आंसू आ गए। दोनों ने एक-दूसरे का हाल-चाल पूछा।
[ad_2]
Source link