[ad_1]
![मुरादाबाद: ट्रेनी डीएसपी को साइबर ठगों ने लगाई लाखों की चपत, गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लेना पड़ा भारी Moradabad: Cyber criminal cheated trainee DSP of lakhs, had taken customer care number from Google](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/07/25/news-of-meerut_1627156891.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ट्रेनी डीएसपी से साइबर क्राइम
– फोटो : amar ujala
विस्तार
समय पर कोरियर की डिलीवरी नहीं होने पर ट्रेनी डीएसपी ने गूगल से नंबर सर्च कर कंपनी को फोन किया तो उनके खाते से करीब दो लाख रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। उन्हें मोबाइल पर मैसेज आने पर साइबर ठगी की जानकारी हुई। उन्होंने सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया है।
साइबर ठगी का शिकार हुईं ट्रेनी डीएसपी ऐश्वर्या उपाध्याय डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि 18 सितंबर को उनका एक कोरियर प्रोफेशनल कोरियर सर्विस से आना था लेकिन समय पर कोरियर नहीं पहुंचा।
[ad_2]
Source link