[ad_1]
![मुरादाबाद: पत्नी को बंद कमरे में चिमटे से पीटा, चिल्लाने पर पति ने किया बुरा काम, तीन तलाक देकर घर से निकाला Moradabad: Beaten wife with tongs closed room, gave triple talaq and threw her out of house](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/01/14/tripple-talaq_1610616534.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद में तीन तलाक का केस हुआ दर्ज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक निवासी महिला को दिल्ली में उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता दिल्ली के लाहौरी गेट थाने गई तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तब पीड़िता ने मुरादाबाद आकर पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
चक्कर की मिलक निवासी नाजमीन ने बताया कि उसकी शादी दिल्ली के महल सराय पंजाबी पाटक बल्ली महारन निवासी इश्तकार के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही पति ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था।
विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता तरह तरह की यातनाएं सहन करती रही। आरोपी ने पीड़िता के भाई से भी पैसों की मांग की। तब उन्होंने कई बार महिला के पति के खाते में पैसे भेजे। उसका कहना है कि वह 13 अगस्त की शाम पांच बजे खाना बना रही थी।
इसी दौरान आरोपी पति ने मकान का दरवाजा बंद कर लिया और उसे चिमटे से पीटा। इसके बाद तीन तलाक देकर महिला को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता दिल्ली के लाहौरी गेट थाने पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।
इसके बाद पीड़िता मुरादाबाद आ गई और मायके पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मारपीट, तीन तलाक का केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link