[ad_1]
![मुरादाबाद: सुरक्षा गार्ड की गोली लगने से मौत, पास ही पड़ी थी लाइसेंसी बंदूक, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस Moradabad: Security guard Kushal Pal died after being shot, licensed gun was lying nearby](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/06/25/750x506/up-police_1624589702.jpeg?w=414&dpr=1.0)
यूपी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनाठेर थाना क्षेत्र के हाथीपुर चंदू के जंगल में सुरक्षा गार्ड कुशल पाल (60) का गोली लगा शव मिला। गांव में सुरक्षा गार्ड के आत्महत्या किए जाने की चर्चा है। हालांकि परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। कुशल पाल मुरादाबाद की एक निर्यात फर्म में नौकरी कर रहे थे। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे कुशल पाल अपने घर से अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर अपने खेत पर गए थे।
[ad_2]
Source link