[ad_1]
![मौत का तार: बदायूं में घास काटने गई महिला के साथ हुई दर्दनाक घटना, तड़प-तड़पकर निकली जान Woman dies due to electrocution in Budaun](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/13/budaun_1694588185.jpeg?w=414&dpr=1.0)
तार की चपेट में आने से हुई महिला की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के मुस्तफाबाद में फसल की रखवाली के लिए खेत के चारों चोरी से लगाए गए विद्युत तार से चिपककर 55 वर्षीय महिला किशवरी की मौत हो गई। किशवरी पत्नी मोला बक्श मुस्तफाबाद मोहल्ले की रहने वाली थी। वह बुधवार सुबह खेतों में घास काटने गई थी।
जानकारी के मुताबिक खेत मालिक ने चोरी से विद्युत खंभे से तार खींचकर खेत के चारों ओर बांध दिया गया और उसमें बिजली का करंट भी दौड़ा दिया गया था। उस खेत के बराबर में ही महिला किशवरी घास काट रही थी। इसी दौरान अचानक महिला विद्युत तार की चपेट में आ गई। करंट लगने से तड़प तड़पकर उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- CCTV से सामने आया सच: पत्नी की शर्मनाक सच्चाई जानने के लिए घर में लगवाए खुफिया कैमरे, फुटेज देखकर उड़ गए होश
घटना के वक्त मौके पर महिला के अलावा कोई व्यक्ति नहीं था। बाद में कुछ लोग खेतों की ओर गए तो उन्होंने महिला का शव पड़ा देखा। तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस खेत मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है।
[ad_2]
Source link