[ad_1]
![मौसम: सितंबर में अब तक 248 मिमी बारिश, बरेली में टूटा 32 साल का रिकॉर्ड; अभी और बरसेंगे बदरा Weather update record breaking 248 mm rainfall in September in Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/10/rain-in-bareilly_1694349217.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में इस साल सितंबर में हो रही बारिश ने 32 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब तक 248 मिमी बारिश हो चुकी है। वर्ष 1991 में सितंबर में अधिकतम 226 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के पास इससे पहले के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से चल रही पुरवाई और मानसून के हिमाचल से नीचे की ओर खिसकने से बारिश के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बारिश हो रही है।
ये भी पढ़ें- यूपी: माफिया अशरफ के गुर्गे आतिन ने खोले कई राज, उमेशपाल हत्याकांड के बाद असद को भगाने में की थी मदद
उन्होंने बताया कि बरेली में अब तक औसत से 10 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। आगे भी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस साल हुई बारिश के दौरान तेज हवा नहीं चली। ज्यादातर रिमझिम बारिश होने से भूगर्भ जलस्तर में सुधार होने की संभावना है।
[ad_2]
Source link