[ad_1]
![याद रखें: दिल्ली से नोएडा में 21 की सुबह से 25 की रात तक वाहनों की आवाजाही पर रोक, ये रहेंगे वैकल्पिक रास्ते Ban on movement of vehicles from Delhi to Noida from the morning of 21st to the night of 25th](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/19/naeda-ekasaparasava-bhara-vahana-ka-le-btha-rahaga_1695144966.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नोएडा एक्सप्रेसवे भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो व बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी बाइक रेस आयोजन के कारण कल सुबह यानि 21 सितंबर सुबह छह बजे से भारी वाहनों का प्रवेश आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली बार्डर से जिले में भारी व मध्यम वाहन का प्रवेश 21 सितंबर को सुबह छह बजे से 25 सितंबर की रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
[ad_2]
Source link