[ad_1]
![यूपी: बेटी ने लिखी थी अपने अपहरण की स्क्रिप्ट, प्रेमी का मिला है आपराधिक रिकॉर्ड, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट Daughter had written the script of her kidnapping, boyfriends criminal record found, police filed charge sheet](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/08/kanpur-love-marriage_1691467737.jpeg?w=414&dpr=1.0)
युवती ने रची खुद के अपहरण की साजिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में बर्रा विश्वबैंक की रहने वाली छात्रा हंसिका वर्मा (20) और उसके प्रेमी राज सिंह के खिलाफ पुलिस ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचकर पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट के मुताबिक युवती ने ही अपहरण की झूठी कहानी तैयार की।
साथ ही, पिता से रुपये वसूलने के बाद किसी और शहर में प्रेमी के साथ बसने का प्लान बनाया। हंसिका के ही फोन से सारे वीडियो बनाए गए और पिता को भेजे गए ताकि दबाव में आकर रुपये दे दें। चार अगस्त को घर से कोचिंग जाने के बहाने निकलने के बाद फरार हो गए।
साथ ही दोनों लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या होते हुए बस्ती गए और इस दौरान दो बार पिता को फोन करके फिरौती देने के लिए भावनात्मक दबाव बनाया। हालांकि इस बीच पुलिस पीछे-पीछे लगी रही और आखिरकार बस्ती रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दोनों को छह अगस्त की रात पकड़कर अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया था।
[ad_2]
Source link