[ad_1]
![यू-ट्यूबर से सामूहिक दुष्कर्म मामला: युवती को जबरन ऑटो से उतारकर ले गए थे अमरूतानी, बंधक बनाकर की हैवानियत youtuber gang Molested case Amrutani forcibly took girl out of auto](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/04/750x506/gada-thana-ma-samahaka-thashhakarama-ka-aarapa_1691129533.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गीडा थाने में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले के गीडा इलाके में नौसड़ के पास अमरूतानी में बुधवार की देर रात सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती मूल रुप से संत कबीरनगर की रहने वाली है। वह यू-ट्यूब कंटेंट क्रिएटर है। वह गीडा इलाके में किराए के कमरे में अपने पुरुष मित्र के साथ रहती है।
बुधवार रात युवती ट्रेन से संत कबीरनगर से गोरखपुर आई। रेलवे स्टेशन से ऑटो से वह गीडा जा रही थी। अभी वह राजघाट पुल पार कर रही थी कि प्रदुमन निषाद, भेली, छोलयी उर्फ परमात्मा बाइक से पहुंचे और ऑटो रुकवाकर जबरन उसे उतार लिया।
फिर बाइक से अमरूतानी में नदी किनारे ले गए। वहां तारकेश्वर व दिनेश पहले से मौजूद थे। सभी आरोपियों ने युवती को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। फिर युवती को उसके कमरे पर ले जाकर छोड़ दिया। रात करीब चार बजे युवती अपने पुरुष मित्र संग गीडा थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर विश्वविद्यालय: कुलपति पर हमले के आरोपियों फूल ही नहीं बरसाए, जमानतदार भी बनी थीं दो शिक्षिकाएं
[ad_2]
Source link