[ad_1]
![राजनीति: कर्नाटक में जेडीएस को भाजपा से हाथ मिलाते ही लगा झटका, उपाध्यक्ष शफीउल्ला ने दिया इस्तीफा Bengaluru: JDS Karnataka Vice President Syed Shafiulla Saheb gave resignation from the party](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/24/sayatha-shafaull-sahab_1695534886.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सैयद शफीउल्ला साहेब
– फोटो : social media
विस्तार
जनता दल (सेक्यूलर) यानी जेडीएस के कर्नाटक के उपाध्यक्ष सैयद शफीउल्ला साहेब ने पार्टी से अपना नाता तोड़ने का फैसला किया है। शफीउल्ला ने कर्नाटक अध्यक्ष को लिखे अपने इस्तीफ में कहा कि उन्होंने जेडीएस और भाजपा के साथ गठबंधन के कारण खुद को पार्टी से अलग कर लिया है। गौरतलब है, जेडीएस ने कुछ दिनों पहले एलान किया था कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा से हाथ मिलाएगी।
30 सालों से पार्टी के साथ जुड़ा
उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले करीब 30 सालों से पार्टी के साथ जुड़ा हुआ था। इस दौरान मैंने समुदाय और समाज की सेवा करने के लिए कड़ी मेहनत की। पार्टी की सेवा की क्योंकि हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष साख पर विश्वास करती है और उस पर कायम है। हमने हमेशा मतदाताओं और आम जनता के लिए धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का प्रचार किया है।’
शफीउल्ला ने आगे कहा, ‘अब अगर मेरी पार्टी एक ऐसी पार्टी से हाथ मिला रही है, जो समुदायों और जाति के बीच दरार पैदा करती है। तो ऐसे में मेरा इस्तीफा देना ही सही है।’
शुक्रवार को मिलाया हाथ
गौरतलब है, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस ने शुक्रवार को कर्नाटक में भाजपा के साथ गठबंधन की घोषणा की और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हो गई।
[ad_2]
Source link