Our Social Networks

राधास्वामी सत्संग सभा: भूमाफिया घोषित करने के लिए डीएम ने वीडियो साक्ष्य सहित मांगे और सबूत

राधास्वामी सत्संग सभा: भूमाफिया घोषित करने के लिए डीएम ने वीडियो साक्ष्य सहित मांगे और सबूत

[ad_1]

DM asks for more evidence to declare president of Radhasoami Satsang Sabha as land mafia in Agra

दयालबाग के पोइया घाट पर सत्संगियों द्वारा डूब क्षेत्र में फेंसिंग लगाकर कब्जा किया गया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ताजनगरी आगरा के दयालबाग क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के मामले में राधास्वामी सत्संग सभा अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश व अनूप श्रीवास्तव को भूमाफिया घोषित करने के लिए प्रशासन और सबूत जुटाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक में बुधवार को फाइल पर नक्शा नजरी, वीडियो साक्ष्य उपलब्ध नहीं होने के कारण भूमाफिया की घोषणा नहीं हो सकी।

जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने जॉइंट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना को और साक्ष्य फाइल पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह ने बताया कि सत्संग सभा मामले में 26 सितंबर को दोबारा बैठक होगी। नक्शा नजरी, वीडियो व मुकदमों का विवरण पेश करने के निर्देश तहसील अधिकारियों को दिए हैं। पूर्व घोषित 48 भूमाफियाओं के विरुद्ध कारवाई की पुलिस से संबंघित रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ेंः- ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग से ठगी: आगरा पुलिस ने 27 अवैध वेबसाइट और 9 एप कराए ब्लॉक, तीन शातिर ठग गिरफ्तार

बताया गया कि मौजा जगनपुर में आम रास्तों, नहर व अन्य सरकारी भूमि पर सत्संग सभा ने गेट लगा दिए हैं। पक्की दीवार बनाकर रास्ते बंद किए हैं। सदर तहसील टीम ने ड्रोन से सर्वे कराया, जिसमें करीब 10 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे मिले। 12 सितंबर को राधास्वामी सत्संग सभा अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ थाना न्यू आगरा में 2 केस दर्ज कराए गए। 

यह भी पढ़ेंः- आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी: घरवालों ने पकड़ लिया; सुबह इस हाल में मिली लाश कि देखकर कांप गए लोग

22 सितंबर तक कब्जा खाली करने का नोटिस दिया गया है। अभी तक सत्संग सभा ने रास्तों से गेट, दीवार आदि नहीं हटाई हैं। प्रशासन जुर्माना लगाने के साथ अवैध कब्जों को ध्वस्त कर सकता है। दूसरी तरफ भूमाफिया घोषित होने पर राधास्वामी सत्संग सभा अध्यक्ष गुरु प्रसाद व अन्य लोग व उनके परिजन के नाम दर्ज संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध भी लग सकता है। प्रशासन ने उप निबंधक दफ्तर से इनकी संपत्तियों का ब्योरा तलब किया है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *