[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहबाद में मंगलवार शाम को तालाब में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत हो गई। तालाब में पांच घंटे शव पड़े रहने के बाद सूचना पर निकाला गया। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
शाहबाद के मोहल्ला फ़र्राशान निवासी नूर नबी का बेटा अल्बख्श (13) अपने चचेरे भाई शाहनवाज़ के साथ कस्बे के निर्माणधीन डिग्री कालेज के निकट पीलाखार तालाब के बराबर से बरबारी कुंडे में नहाने गया था। लेकिन देर रात तक नही लौटने पर परिजनों को चिंता हुई।
कई घंटे ढूंढने के बाद भी किशोर नही मिला। तब परिजनों ने साथ में गए चचेरे भाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान डरते हुए उसने बताया कि साथ मे मोहल्ले के कई बच्चे तालाब में नहाने गए थे। तालाब में नहाने की बात सुनते ही देर रात में परिजन तकरीबन साढ़े 10 बजे तालाब की ओर दौड़ पड़े। देर रात सूचना पुलिस को भी दी गई।
पुलिस भी परिजनों के साथ तालाब के निकट पहुंची। गौताखोरों ने देर रात में ही तालाब में घुसकर किशोर को तलाश किया। इसके बाद गोताखोरों ने किशोर को तालाब में से ढूंढ निकाला और तुरंत सीएचसी शाहबाद ले गये।
चिकित्सकों ने किशोर को देख कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कोतवाल अनुपम शर्मा और सीओ केएन आनंद पहुंच गए। घटना के बाद परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया। मामले की नज़ाकत को देखते हुए पुलिस ने देर रात पौने बारह बजे शव पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया।
[ad_2]
Source link