[ad_1]
![रामपुर: छेड़खानी में समझौते पर इनकार पर मां व छात्रा को पुलिस ने पीटा, चौकी इंचार्ज निलंबित, सीओ-कोतवाल हटाए Rampur: Mother and student beaten police refusing compromise molestation, Inspector suspended](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/21/rampur-police_1695275210.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर के मिलक थाने में प्रदर्शन करते लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
मिलक में छेड़खानी के मामले में समझौते से इनकार पर छात्रा और उसकी मां को पीटने पर हिंदू संगठनों के लोगों के कोतवाली में हंगामे के बाद असफरों ने बड़ी कार्रवाई की है। लोगों के गुस्से को देखते हुए एएसपी डॉ. संसार सिंह ने बड़ागांव चौकी प्रभारी अशोक कुमार को निलंबित कर दिया।
इसके साथ ही सीओ संगम कुमार और कोतवाल अजयपाल सिंह को हटा दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना मंगलवार शाम को हुई थी। स्कूल से घर जाते समय दो युवकों ने उसे परेशान किया था।
उसके शोर पर आसपास के लोगों ने एक आरोपी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। दूसरा भाग गया था। पुलिस ने उसी रात आरोपी गुड्डू और बनूर खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। छात्रा की मां की आरोप है कि बुधवार की सुबह करीब आठ बजे बड़ागांव चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिपाहियों के साथ उनके घर पहुंचे।
उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। इनकार किया तो पुलिस ने उनकी व बेटी की पिटाई कर दी। महिला ने कोतवाली ले जाने के लिए जबरन खींचने और कपड़े फाड़ने का आरोप भी लगाया है। इस जानकारी पर हिंदू संगठनों के लोग जुट गए। मां-बेटी और स्कूल की अन्य छात्राओं के साथ सुबह 11 बजे से कोतवाली पर हंगामा किया था।
दो घंटे भीड़ ने जाम लगाकर धरना दिया। इसके बाद दो घंटे एएसपी और एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य की मौजूदगी में कोतवाली के भीतर बातचीत का दौर चला। इस दौरान हिंदू संगठनों के नेताओं व पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक होती रही। सीओ समेत तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के फैसले के बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
[ad_2]
Source link