[ad_1]
![रिया हत्याकांड: मेकअप आर्टिस्ट्स की पहली शादी थी लव मैरिज, दो साल बाद तलाक, ऋषभ बोला- कई युवकों से अंतरंगता... Riya Gupta Murder Case Make-up artist first marriage was love marriage divorce after two years](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/19/750x506/riya-gupta-murder-case_1692416209.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Riya Gupta Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट में बृहस्पतिवार दोपहर लिवइन पार्टनर ने फ्लैट में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फ्लैट बंद कर फरार हो गया। महिला के परिजन का जब उससे संपर्क नहीं हुआ तब वे फ्लैट पहुंचे, जहां उसका खून से सना शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एक घंटे में आरोपी को दबोच लिया।
उससे देर रात तक पूछताछ जारी रही। एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि रिया गुप्ता पैराडाइज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी रिषभ सिंह भदौरिया के साथ लिव इन में रहती थी। तलाकशुदा रिया की एक बेटी प्रिंसी भी है, जो कैंट में नानी गीता गुप्ता के यहां रहती है।
प्रतापगढ़ के ऋषभ सिंह भदौरिया उर्फ एड़ा और मेकअप आर्टिस्ट्स रिया गुप्ता के बीच कहासुनी हुई थी। बृहस्पतिवार सुबह से ही दोनों के बीच विवाद हो रहा था। नाराज ऋषभ ने अवैध पिस्तौल से रिया के माथे व सीने में दो गोलियां उतार दीं और फ्लैट में ताला बंद कर निकल गया। देर रात तक वह इंदिरा नहर, गोसाईंगंज व इकाना स्टेडियम के आसपास घूमता रहा।
कुछ देर बाद रिया की मां ने उसे फोन करना शुरू किया तो कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने रिषभ को भी कॉल किया, लेकिन उसने भी कॉल रिसीव नहीं की। अनहोनी की आशंका में रात करीब साढ़े नौ बजे रिया के परिजन फ्लैट पर पहुंचे। यहां फ्लैट के भीतर रिया का खून से लथपथ शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।
[ad_2]
Source link