[ad_1]
पिछले साल सितंबर महीने में खबर आई थी कि शाहरुख खान ने गोविंदा की फिल्म ‘दूल्हे राजा’ के निगेटिव के अधिकार खरीद लिए हैं और इस फिल्म का रिमेक बनाएंगे। ऐसी चर्चा थी कि शाहरुख खान इस फिल्म के जरिए अपने बेटे आर्यन खान को लांच करेंगे। एक साल बीत गया, अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। इसी बीच खबर आ रही है कि गोविंदा की फिल्म ‘वाह तेरा क्या कहना’ का भी रीमेक बनने जा रहा है।
अभिनेता गोविंदा की फिल्म ‘वाह तेरा क्या कहना’ साल 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन मनोज अग्रवाल ने किया था। जिसमे गोविंदा के अलावा रवीना टंडन और प्रीति झंगियानी की मुख्य भूमिकाएं थी। हाल ही एक मुलाकात के दौरान फिल्म के निर्देशक मनोज अग्रवाल ने इस बात का खुलासा किया किया कि वह फिल्म ‘वाह तेरा क्या कहना’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं।
निर्देशक मनोज अग्रवाल कहते हैं, ‘मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है और कलाकारों का चयन किया जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च अप्रैल से शुरू होगी।’ गोविंदा के साथ निर्देशक मनोज अग्रवाल ‘परदेसी बाबू’, ‘वाह तेरा क्या कहना’ और ‘हद कर दी आपने’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। यह पूछे जाने पर कि, क्या ‘वाह तेरा क्या कहना’ में गोविंदा की झलक देखने को मिलेगी ? मनोज अग्रवाल कहते हैं, ‘गोविंदा फिल्म में रहेंगे कि नहीं रहेंगे, अभी यह बात तय नहीं है।’
अभिनेता गोविंदा के साथ निर्देशक मनोज अग्रवाल की बहुत ही अच्छी ट्यूनिंग रही है। इसलिए दोनो ने लगातार एक साथ तीन फिल्मों में काम किया। फिल्म ‘वाह तेरा क्या कहना’ की शूटिंग का एक किस्सा शेयर करते हुए मनोज अग्रवाल कहते हैं, ‘मैंने और गोविंदा ने यह तय किया किया था कि ‘वाह तेरा क्या कहना’ की शूटिंग तीन महीने में पूरी करके छह महीने के अंदर रिलीज कर देंगे। मैंने और गोविंदा ने इसे चैलेंज के रूप में लिया था। हमने तीन महीने के अंदर शूटिंग पूरी भी कर ली और सिर्फ आठ दिन का शेड्यूल बचा था, जिसकी शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड जाने वाले थे।’
यह भी पढ़ें- Katrina Kaif: जानबूझकर मीडिया से दूरी बरत रही हैं कटरीना कैफ? सामने आई यह वजह
[ad_2]
Source link