[ad_1]
![लहू मांगे इंसाफ: ये पांच लाशें चीख-चीखकर दे रहीं गवाही, पर पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खेल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट Meerut Blast Case : Police has omitted gunpowder warehouse from FIR](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/20/news-of-meerut_1697780909.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मेरठ विस्फोट मामला: पांच लाशें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ऊपर पटाखों का गोदाम। नीचे साबुन फैक्टरी। सैकड़ों किलो बारूद के बीच रोज की रोटी कमाते गरीब। क्या ये सिर्फ हादसा है… नहीं। अगर मौके पर सिर्फ साबुन की फैक्ट्री होती और धमाका हो जाता, तो ये हादसा था। लेकिन पटाखों के बारूद की चपेट में आकर पांच लोग मर गए हैं। इससे साबित हो जाता है कि शहर में बारूद का गोदाम का चल रहा था।
शायद यही वजह है कि किसी पर आंच न आ जाए इसलिए एफआईआर से बारूद का गोदाम गायब कर दिया गया। लेकिन लहू इंसाफ मांगता है।
[ad_2]
Source link