[ad_1]
![वाराणसी: बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और जय शाह समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी Many former cricketers including BCCI President Roger Binny and Jay Shah worship in kashi Vishwanath mandir](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/22/varanasi_1695406503.jpeg?w=414&dpr=1.0)
काशी विश्वनाथ धाम में बीसीसीआई के पदाधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह समेत 1983 की क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम के कई खिलाड़ी शुक्रवार रात वाराणसी पहुंच गए।
बीसीसीआई अध्यक्ष और जय शाम समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। विधिविधान से दर्शन-पूजन कर बाबा से आशीर्वाद मांगा। मंदिर के गर्भगृह में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद सभी ने धाम की भव्यता निहारी। मंदिर प्रशासन की ओर से सभी को अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया गया।
सचिन तेंदुलकर और गावस्कर भी आएंगे
गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के लिए बीसीसीआई के पदाधिकारी और पूर्व क्रिकेटर शुक्रवार को शहर पहुंचे। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के अलावा हेमंग अमीन व प्रियंक शाह के अलावा पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ, मदन लाल, करसन घावरी और गिरीश डोंगरे का बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया।
[ad_2]
Source link