[ad_1]
![वाराणसी: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ परिवाद दाखिल, 20 अक्टूबर को होगी सुनवाई Complaint filed against Samajwadi party leader Swami Prasad hearing to be held on 20 October](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/23/swami-prasad-maurya_1695471672.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर हिंदू समाज और देवी-देवताओं को लेकर सार्वजनिक रूप से अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) की अदालत में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद डॉ. सविता पूनम और राजकुमार सिंह की तरफ से अधिवक्ता अरविंद गांधी ने दाखिल किया है। अदालत ने परिवाद पर परिवादी के बयान के लिए 20 अक्तूबर की तिथि नियत की है। परिवाद में कहा गया है कि बीते दिनों हरदोई में आयोजित संविधान व सामाजिक न्याय महासम्मेलन में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू राष्ट्र की मांग को संविधान विरोधी कहने के साथ ही हिंदू धर्म को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी।
[ad_2]
Source link