[ad_1]
banda murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले में पड़ोसी ने छात्र से शराब लाने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया। इससे गुस्साए दबंग ने चाकू मारकर छात्र की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव निवासी अनुसूचित जाति का प्रेमचंद्र कोरी (22) शहर के पंडित जेएन महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। वह शहर के बाबूलाल चौराहे पर स्थित माही मोबाइल सेंटर में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर काम भी करता था।
वह रविवार को दुकान से काम करके रात में अपने गांव गया। रात करीब 11 बजे घर के दरवाजे के सामने बैठा था। तभी पड़ोसी दबंग राजू आरख वहां आया और प्रेमचंद्र से शराब लाने के लिए कहा। प्रेमचंद्र ने शराब लाने से मना कर दिया। इस पर राजू उससे अभद्रता करने लगा।
[ad_2]
Source link