[ad_1]
![शर्मनाक: बंद कमरे में छात्राओं को अश्लील गाने सुनाते और प्रेम का इजहार करते थे गुरुजी, बीएसए ने किया सस्पेंड Shameful act by teacher sing obscene Bhojpuri songs and express love to girl students in BSA suspended him](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/08/02/suspend-demo_1659457468.jpeg?w=414&dpr=1.0)
suspend demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
यूपी के चंदौली जिले के उसरी स्थित कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक सूर्यकांत को बीएसए सत्येंद्र सिंह ने निलंबित कर दिया। आरोप है कि सहायक अध्यापक छात्राओं को कमरे में बंद कर अश्लील भोजपुरी गाने सुनाते थे और शराब के नशे में धुत होकर उनसे प्रेम का इजहार भी करते थे। ये बातें छात्राओं ने जांच में अधिकारियों को बताई जिसके बाद कार्रवाई हुई।
कंपोजिट विद्यालय उसरी में पढ़ने वाले बच्चों ने सहायक अध्यापक की करतूत शुक्रवार को अपने अभिभावकों से बताया। कहा कि सहायक अध्यापक सूर्यकांत पांच बच्चियों को स्कूल के कमरे में बंद कर अश्लील भोजपुरी गाना सुनाते हैं। यही नहीं आरोप है कि वे स्कूल में शराब की बोतल लेकर आते हैं। बच्चों से ही पानी मंगाकर कार्यालय में शराब पीते हैं।
अभिभावकों ने की बच्चों का नाम काटने की मांग
शिक्षक की करतूत से आक्रोशित परिजन शनिवार को दर्जनों की संख्या में स्कूल पहुंचे लेकिन किसी तरह मामले की भनक आरोपी सहायक अध्यापक को लग गई। वो स्कूल नहीं पहुंचे। इस दौरान अभिभावकों ने बच्चों का नाम काटने के साथ ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
[ad_2]
Source link