[ad_1]
![सनातन विवाद: किसी ने बीमारी बताया तो किसी ने उत्पत्ति पूछी, कोर्ट तक पहुंचा मामला; जानें अब तक क्या-क्या हुआ From comparing disease and asking origin to matter reaching court, the timeline of Sanatan row](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/08/sanatana-para-thae-gae-vavathata-byana_1694174227.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सनातन पर दिए गए विवादित बयान
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के एक बयान पर इन दिनों विवाद जारी है। दरअसल, बीते शनिवार को एक सम्मेलन में उदयनिधि सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से कर दी थी। बयान ने सियासी हलकों में तहलका मचा दिया। एक ओर जहां कुछ ने बयान की निंदा की तो कुछ नेताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणी का समर्थन करते हुए हद की सीमा भी लांघ दी। लिहाजा इस वक्त सनातन बहस का बड़ा मुद्दा बना हुआ है।
आइए जानते हैं कि उदयनिधि ने ऐसा क्या कहा जिससे पूरा विवाद खड़ा हुआ? डीएमके नेता के बयान के बाद क्या-क्या हुआ?
[ad_2]
Source link